महेंद्रगढ़, 12 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर 7 सितंबर को पानीपत स्थित शिक्षा मंत्री आवास पर होने वाले राज्यस्तरीय प्रदर्शन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में हरियाणा शिक्षा मंत्रालय संघ (हेमसा) ने मंगलवार को महेंद्रगढ़ में जनसंपर्क अभियान शुरू किया।
राज्य प्रधान संदीप सांगवान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने डाइट महेंद्रगढ़, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ और खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कर्मचारियों से मुलाकात की।
बीईओ कार्यालय में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संदीप सांगवान ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा, शिक्षण संस्थान और रोजगार बचाने का गंभीर संकट है। सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते बड़े पैमाने पर स्कूलों का मर्जर किया जा रहा है, जिससे हर वर्ग का कर्मचारी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे बुजुर्गों की संपत्ति निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने पुरानी पेंशन बहाल करने, सातवें वेतन आयोग में पे मैट्रिक्स लेवल-6 के अनुसार ₹35,400 मूल वेतन लागू करने, न्यूनतम वेतन ₹26,000 करने, ट्रांसफर पॉलिसी से प्रभावित कर्मचारियों का समायोजन करने, समय पर पदोन्नति देने सहित कई लंबित मांगों का मुद्दा उठाया।
संदीप सांगवान ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे महेंद्रगढ़ से अधिक से अधिक संख्या में 7 सितंबर को पानीपत पहुंचकर प्रदर्शन में भाग लें। कार्यक्रम का संचालन हेमसा प्रदेश प्रेस प्रवक्ता सुजान मालड़ा ने किया।
जनसंपर्क अभियान में मनोज भालोठिया, हेमसा पूर्व प्रधान सुनील पाल, जनार्दन शर्मा, देवेंद्र जोशी, राकेश लमोरिया,
#newsharyana
