अग्रोहा टोल प्लाजा पर ट्रक ने मारी टक्कर, लगी भीषण आग, टोल बंद

हिसार, 11 अगस्त (ब्यूरो)।

सिरसा-हिसार हाईवे स्थित अग्रोहा टोल प्लाजा पर सोमवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर टोल के केबिन से टकरा गया। टक्कर के बाद टोल प्लाजा और ट्रक में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि टोल कर्मचारी समय रहते भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद गर्मी और घर्षण से आग भड़क गई, जिसने देखते ही देखते टोल के कई केबिन और ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। टोल स्टाफ ने ट्रक चालक को भी बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में टोल की वायरिंग, केबिन और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पूरी तरह जल गए, जिसके चलते टोल प्लाजा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। अब वाहन चालक बिना टैक्स दिए यहां से गुजर रहे हैं।

टोल कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक नशे में था और अत्यधिक तेज गति से वाहन चला रहा था। हादसे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी को भारी नुकसान पहुंचा है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top