महेंद्रगढ़, 12 अगस्त (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।
महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हाल ही में संपन्न हुए दस दिवसीय एनसीसी कैंप में विभिन्न कौशलों के प्रशिक्षण के साथ अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अवगत हो कि सतनाली स्थित यदुवंशी शिक्षा निकेतन में 29 जुलाई से 7 अगस्त तक एनसीसी कैंप आयोजित किया गया था जिसमें बच्चों ने मार्च पास्ट, मैप रीडिंग, राइफल असेंबलिंग, राइफल शूटिंग, अनुशासन एवं टीम बिल्डिंग जैसे विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कैंप के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें कक्षा दसवीं की छात्रा हिमांशी ने समूह नृत्य प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया तथा दसवीं की ही छात्रा अंजलि यादव ने खो-खो प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. अरुण कुमार यादव के साथ हेडमास्टर रमेश कुमार झा, सीटीओ बिक्रम बारीक ने बच्चों सर्टिफिकेट प्रदानकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
#newsharyana
