युवाओं में क्षमता है राष्ट्र का भविष्य उज्जवल करने की।
युवाओं में राष्ट्र निर्माण की क्षमता होती है।
महेंद्रगढ़, 12 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हमारे लिए गौरव का विषय है कि भारत विश्व का सबसे युवा आबादी वाला देश है।युवा वह है,जो देश का भविष्य बदलने की क्षमता रखता है।जिसके अंदर नेतृत्व करने की क्षमता है।लोगों को सही मार्ग पर लाने का काम करने वाला ही युवा कहलाता है। इतिहास गवाह है कि आजादी की लड़ाई हो या कोई बड़े से बड़ा आंदोलन, युवाओं की सक्रियता से ही सफल हो पाया है।भारत विश्व का सबसे युवा देश है। हम युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में उपयोग करके भारतवर्ष को विश्व का सिरमौर बना सकते हैं।उक्त विचार अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप चौक सतनाली मोड़ स्थित हारट्रोन स्किल सेंटर फॉर कंप्यूटर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग महेंद्रगढ़ पर आयोजित कार्यक्रम में सवेरा स्वयंसेवी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने बतौर मुख्य वक्ता व्यकत किए।उन्होंने आगे कहा कि युवा दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य विश्व भर के युवाओं को जागृत करना है ताकि वह अपनी युवा शक्ति का सदुपयोग कर विश्व के सुंदर भविष्य का संकल्प साकार सके। हमारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मकसद भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रोत्साहित करना,एकजुट करना,प्रेरित करना और सक्रिय करना भी है।
इस अवसर पर प्रिया,प्रियंका,नेहा,पिंकी,दिव्यांशु,निशु,शुभम,लोकेश, लाइपा, प्रीता आदि ने विभिन्न विषयों पर आयोजित निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया।
#newsharyana
