श्री विष्णु भगवान मंदिर में 16 अगस्त को मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मचाएंगे कलाकार
महेंद्रगढ़, 12 अगस्त (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।
महेंद्रगढ़ रेलवे रोड स्थित श्री विष्णु भगवान मंदिर परिसर में रविवार को श्री विष्णु सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रधान मनोहर लाल झुकिया ने की, जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियों की समीक्षा और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना था। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 16 अगस्त को मंदिर परिसर में महोत्सव को बड़े पैमाने पर, भव्यता और धार्मिक आस्था के साथ मनाया जाएगा।
मंदिर को आकर्षक फूलों की झालरों, रंग-बिरंगी लाइटों, सजावटी वस्तुओं और पारंपरिक थीम वाली झांकियों से सजाया जाएगा। विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और माखन चोरी की झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगी।
महोत्सव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित विशेष कलाकारों, भजन मंडलियों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि में ठीक बारह बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन क्षण पर पारंपरिक महाभोग अर्पित किया जाएगा और तत्पश्चात श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट प्रसाद वितरित किया जाएगा।
मंदिर प्रभारी शंकर लाल ने जानकारी दी कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव श्री विष्णु भगवान मंदिर में हर वर्ष श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार विशेष तैयारियों के साथ इसे और भी भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने का अवसर भी है।
समिति प्रधान मनोहर लाल झुकिया ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता, प्रेम, भक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। मंदिर संरक्षण प्रभारी संजय मित्तल ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में इस महोत्सव में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाएं।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रधान मनोहर लाल झुकिया, कोषाध्यक्ष रामानंद शर्मा, महासचिव प्रो. सुधीर कुमार, संजय मित्तल, मंदिर प्रभारी शंकर लाल, रूपेश गर्ग, अमरजीत अरोड़ा, मुकेश शर्मा, सुशील अग्रवाल, संजय माधोगढ़िया, प्रो. तरुण सिंह, हर्षित, अजय सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
#newsharyana
