देशभक्ति, एकता और शहीदों के सम्मान का संदेश लेकर निकलेगी यात्रा : आरती सिंह राव
अटेली, 13 अगस्त (परमजीत सिंह/सीएस वर्मा)।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अटेली विधानसभा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंगने जा रहा है। 14 अगस्त को भव्य ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया जाएगा, जिसका नेतृत्व हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव करेंगी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक तिरंगे के साथ शामिल होंगे।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना, देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल करना और समाज में एकता एवं सौहार्द का संदेश फैलाना है। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत, जयघोष और सांस्कृतिक कार्यक्रम माहौल को और अधिक ऊर्जावान बनाएंगे।
यात्रा शाम 4:30 बजे से शहीद सूबेदार विजय कुमार शर्मा स्मारक, दौंगड़ा चौक से प्रारम्भ होकर शहीद महावीर प्रसाद स्मारक, दौंगड़ा अहीर पर समापन होगा। यात्रा के दौरान मार्ग में शहीद स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं की सहभागिता रहेगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि “तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारी स्वतंत्रता, बलिदान और गौरव का प्रतीक है। हमें अपने शहीदों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखना चाहिए और देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।”
मंत्री ने अटेली विधानसभा के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस यात्रा में शामिल होकर देश के गौरवशाली तिरंगे का सम्मान बढ़ाएं और आने वाली पीढ़ियों को देशप्रेम की प्रेरणा दें।
#newsharyana
