नारनौल, 13 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। जिन किसानों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वह किसान 15 अगस्त तक अपना पंजीकरण करवा लें।
यह जानकारी देते हुए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ देवेन्द्र सिंह ने बताया कि किसान स्वयं के मोबाईल से या नजदीकी सीएससी सेंटर पर अपनी कृषि भूमि रकबे का विवरण ले जा कर 15 अगस्त तक बोई गई फसलों का पंजीकरण करवा लें ताकि पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों का लाभ मिल सके। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा खरीफ सीजन 2025 के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर बाजरा, कपास, मूंग तथा अन्य सभी खरीफ फसलों का पंजीकरण कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से किसानों की फसलों का बुआई से लेकर मंडियों में बिक्री तक मदद मिलेगी। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसल के मुआवजे एवं विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने के लिए किसानों को बोई गई फसल का नाम, खेती का रकबा फसली महीना, बैंक खाता संख्या एवं मोबाईल नम्बर जैसी अनिवार्य जानकारी आनलाईन पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि संबंधित हलका पटवारी से मिलकर अपने खेत के सही किला नम्बर में सही फसल दर्ज करना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को आगे होने वाली समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने बताया कि भविष्य में हरियाणा सरकार खाद का वितरण भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को ही करने पर विचार कर रही है। अतः सभी किसान जल्द से जल्द मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं।
#newsharyana
