स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक ओमप्रकाश यादव होंगे मुख्य अतिथि : एसडीएम कनिका गोयल

स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में तहसीलदार अजय कुमार ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली

महेंद्रगढ़, 13 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

79 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए स्थानीय राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल के प्रांगण में बुधवार को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई। रिहर्सल में एसडीएम कनिका गोयल व तहसीलदार अजय कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।
तहसीलदार अजय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्चपास्ट की सलामी ली।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत साँस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नेशनल मॉडल स्कूल, श्री कृष्णा स्कूल, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, आरपीएस स्कूल, विजय इंटरनेशनल स्कूल, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल, मॉडर्न स्कूल, एसपीजी इंटरनेशनल स्कूल ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम कनिका गोयल ने नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई।
एसडीएम कनिका गोयल ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह और भी भव्य और अनुशासित होगा। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार निशा तंवर, बीईओ अलका सहित स्कूल, कॉलेज व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top