14 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल तिरंगा यात्रा

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली जाएगी यात्रा

नारनौल, 13 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

नागरिकों में देशभक्ति और देश प्रेम की भावना को और अधिक जागृत करने के उद्देश्य से 14 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा लघु सचिवालय से शुरू होकर महेंद्रगढ़ रोड होते हुए महावीर चौक से वापस आईटीआई मैदान में पहुंचेगी, जिसमें हजारों नागरिक भाग लेंगे।
इसी भव्य आयोजन के संबंध में आज एसडीएम अनिरुद्ध यादव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक ली।
एसडीएम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों के बच्चे, सामाजिक संगठन और आम नागरिक मिलकर इस यात्रा को सफल बनाएंगे।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस यात्रा को भव्य बनाने के लिए उत्साह के साथ भाग लें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। इस मौके पर नगराधीश डॉ. मंगलसेन और डीएसपी भारत भूषण के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

#newshatyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top