महेंद्रगढ़ 13 अगस्त(अमरसिंह सोनी/कुणाल सिंह)।
शहर के रेलवे रोड़ पर स्थित मास्टर कॉलोनी के किशोरी कुंज में दिनांक 28 अगस्त को श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा तथा इस दौरान मास्टर अमरसिंह सोनी के निर्देशन में कालोनी के बच्चों द्वारा कथा प्रसंग से संबंधित मनमोहक झांकियां भी पेश की जाएंगी।समस्त राठी (खटोड़) परिवार ,कनीना महेंद्रगढ़ की ओर से आयोजित यह सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा रेलवे रोड़ पर स्थित किशोरी कुंज में दिनांक 28 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगी जिसका समय प्रतिदिन सायं 3 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा तथा 4 सितंबर को प्रातः 9 बजे हवन पूजन एवं व्यास पूजा से इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन समारोह मनाया जाएगा ।उपरोक्त जानकारी देते हुए गुरू जी के अनन्य भक्त राजेन्द्र राठी एवं वार्ड नंबर 1 की पार्षद सरिता राठी धर्मपत्नी संजय राठी ने बताया कि 28 अगस्त को प्रातः 9 बजे श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ करने से पूर्व एक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जो श्री शिव मंदिर मास्टर कॉलोनी से चलकर किशोरी कुंज मास्टर कॉलोनी( कथा स्थल ) पर पहुंचेगी।धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी एवं रतन राठी ने बताया कि इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान वृंदावन धाम से पधारे कथाव्यास आचार्य श्री योगेश जी महाराज व्यासगद्दी पर विराजमान होकर अपनी अमृतवाणी से सभी भक्तों को कथा का रसपान करवाएंगे। अतः सभी भक्तों से प्रार्थना है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कथा का रसपान करें और पुण्य के भागी बनें ।
#newsharyana
