महेंद्रगढ़, 14 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
डीसी डॉ विवेक भारती के मार्गदर्शन में वीरवार को लघु सचिवालय में समाधान शिविर आयोजित हुआ। समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में आज 43 शिकायतें आई।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर सरकार और जनता के बीच मजबूत सेतु का काम कर रहा है। नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए वे समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान करें और शिकायतों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में भिजवाई जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर एसडीएम कनिका गोयल (आईएएस), डीएसपी दिनेश कुमार, तहसीलदार अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
#newsharyana
