महेंद्रगढ़, 14 अगस्त (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।
महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चे राधा-कृष्ण, ग्वाल-बाल, गोपी, सुदामा आदि के वेश में काफी आकर्षक लग रहे थे। विद्यालय के को-ऑर्डिनेटर निखिल आनंद ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने राधा-कृष्ण से संबंधित संवाद, नृत्य एवं पोस्टर बनाकर अपनी भावना व्यक्त की। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी रोचक प्रसंगों का उल्लेख किया। हेडमास्टर रमेश कुमार झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए श्रीकृष्ण के अवतार लेने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। यमुना के विषैले जल को पीने योग्य बनाया तथा गोवर्धन पूजा कर प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने का संदेश दिया। उन्होंने मानवों को अपनी लीला के माध्यम से अच्छे पुत्र, मित्र, भाई, सलाहकार, संरक्षक एवं नेता होने की सीख दी। उन्होंने कहा कि पर्व हमारी भारतीय संस्कृति के अंग होते हैं। नई पीढ़ी को इसके महत्व से अवगत कराना एवं इसे मूल रूप में संरक्षित रखना हमारा धर्म है। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय की शिक्षिकाएँ सुमनलता, रितु भारद्वाज, वैशाली, नवनीत कौर एवं दीपा सिंह ने किया।
#newsharyana
