महेंद्रगढ़, 14 अगस्त (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।
आज यदुवंशी स्कूल महेन्द्रगढ़ में विशेष अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से विद्यालय परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र में पौधारोपण किया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव द्वारा पौधा लगाकर की गई।
एनएसएस प्रमुख अनुप एवं एनसीसी प्रमुख नवीन यादव के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा पौधे लगाए गए। जिससे विद्यालय का वातावरण हरियाली और भावनाओं से सराबोर हो गया। पौधों को पानी देकर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करना था।
विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि माँ वह शक्ति है, जो हमें जीवन देती है और हर परिस्थिति में हमें संबल बनाती है। एक पेड़ माँ के नाम पर लगाना न केवल पर्यावरण की सेवा है, बल्कि माँ के प्रति प्रेम और सम्मान का प्रतीक भी है।
ग्रुप के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा यह प्रयास केवल आज का नहीं, बल्कि आने वाली पीढि़यों के लिए है जिस प्रकार माँ हमें जीवन भर पोषित करती है, वैसे ही पेड़ भी हमें जीवन देते है। हम सब मिलकर इन पौधों को प्यार से पोषित करें ताकि आने वाले वर्षों में पेड़ हमारे विद्यालय की पहचान बन सकें।
पौधारोपण के दौरान वाइस चेयरपर्सन संगीता यादव, ग्रुप निदेशक विजय सिंह यादव, फाउंडर डायरेक्टर डॉ. राजेन्द्र सिंह यादव ने भी विद्यार्थियों को पर्यावरण सरंक्षण हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुभाष चंद व नवीन यादव ने भी उपस्थित होकर अपना विशेष सहयोग दिया।
#newsharyana
