महेंद्रगढ़, 14 अगस्त(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुचोली में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा प्राचार्य धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में विद्यालय परिसर से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः विद्यालय में सम्पन्न हुई।
यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने भारत माता की जय और शहीदों अमर रहें के नारों से पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय में पहुंचे डाइट महेंद्रगढ़ के वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश गुप्ता और प्राचार्य धर्मवीर सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की आजादी और सुरक्षा हमारे वीर जवानों के बलिदान की देन है। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात सैनिक दिन-रात हमारे देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं, जिनका सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है।

कार्यक्रम में प्रवक्ता ममता, बबीता, अनिता, पालाराम, ज्योति डीपी, पुष्पा (कंप्यूटर टीचर), मनोज टीजीटी, जितेंद्र मास्टर, कर्मवीर, दीपक तंवर, जितेंद्र जेबीटी, अपूर्णा बाबू, नरेश, बाला सहित समस्त स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।
यह तिरंगा यात्रा हरियाणा सरकार के आह्वान पर वीर शहीदों के सम्मान में आयोजित की गई।
#newsharyana
