महेंद्रगढ़ ,14 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में राव सुल्तान सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने अपना परचम लहराया। संस्था प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स क्विज प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढाढ़ोत में किया गया। हमारे विद्यालय की छात्रा हिमांशी पुत्री ईश्वर सिंह सोहला ने पांचवा स्थान हासिल किया ।यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर की थी। इसमें पहले लिखित परीक्षा करवाई गई उसके बाद 10 बच्चों का चयन किया गया। उनमें एड्स क्विज की प्रतियोगिता करवाई गई ।इनमें कक्षा आठवीं नौवीं व ग्यारहवीं के बच्चों को शामिल किया गया। जो बच्चे ब्लॉक स्तर पर अपना स्थान बना पाए उनको अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बुलाया जाएगा ।विद्यालय में पहुंचने पर छात्रा हिमांशी का संस्था निर्देशक सतपाल यादव प्राचार्य राजकुमार शर्मा , उप प्राचार्य रामकुमार ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अपना आशीर्वाद देकर उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की।
#newsharyana
