निंबेहड़ा(महेंद्रगढ़), 15 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राव सुल्तान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक एडवोकेट सतपाल यादव रहे, जबकि अध्यक्षता प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने की।
मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में आजादी के इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस तथा लोकमान्य तिलक जैसे महान नेताओं के योगदान को याद किया।
बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नाटकों के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, जिनसे माहौल देशभक्ति से भर गया। मंच संचालन मैडम मोनिका और मनीषा ने किया। कार्यक्रम के अंत में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और देश की एकता-अखंडता के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर उप प्राचार्य रामकुमार, कर्ण सिंह निम्बल व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
#newsharyana
