एसपीजी आईएएस स्कूल में स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई

महेंद्रगढ़,16अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

डुलाना चितलांग रोड स्थित एसपीजी आईएएस स्कूल में स्वतंत्रता दिवस व श्री कृष्णा जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया । नन्हे मुन्ने बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया ।

इस दौरान बच्चों ने मॉडल संस्कृति स्कूल में हो रहे कार्यक्रम में अपना प्रोग्राम प्रस्तुत किया स्कूल चेयरमैन डॉक्टर विरेंद्र राव ने सभी अभिभावकों बच्चों एवं विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस व श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी उन्होंने बताया किस्वतंत्रता दिवस हमें ब्रिटिश शासन के 200 वर्षों के बाद मिली आजादी और उन शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की खातिर अपना बलिदान दे दिया। 15 अगस्त के दिन भारत के लोग खुशी-खुशी आजादी का जश्न मनाते हैं। यह दिन आपकी मातृभूमि के प्रति आपके प्यार और गौरव को दर्शाता है। इस दिन हम स्वतंत्रता सेनानियों और हमारे जवानों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें अपने विचार समर्पित करते हैं।

स्कूल सीईओ रोहित यादव ने जन्माष्टमी वह स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बताया कि इन दोनों त्योहारों का अपना एक विशेष महत्व है 15 अगस्त का दिन हमें देश के लिए शहीद हुए उन जवानों के बलिदान को याद दिलाता है इसके साथ जन्माष्टमी का त्योहार हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है और इसे पूरे भारत में बहुत उत्साह और भक्ति के साथ मनाया है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top