महेंद्रगढ़, 16 अगस्त (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।
मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ के प्रांगण मे 79वे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक नारनौल ओमप्रकाश यादव,उपमंडल अधिकारी कनिका गोयल आईएएस उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने पर कर्मपाल सीगड़ा को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक नारनौल ओमप्रकाश यादव,उपमंडल अधिकारी महेंद्रगढ़ कनिका गोयल आईएएस द्वारा सम्मानित किया गया।कर्मपाल यादव लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे है।पर्यावरण संरक्षण,सतत् विकास लक्ष्य कार्यक्रम, माय भारत नारनौल के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में अपना योगदान दिया है।
#newsharyana
