राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुचोली में बड़ी धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

महेंद्रगढ़, 15 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुचोली में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गांव के सबसे बुजुर्ग एवं सेना से सेवानिवृत्त कप्तान भूपसिंह यादव, सरपंच अलका यादव, प्राचार्य धर्मवीर सिंह एवं स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद प्राचार्य धर्मवीर सिंह, सरपंच अलका यादव, मास्टर सतबीर सिंह यादव, स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान और समाजसेवी अशोक शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आजादी का यह पर्व उन वीर शहीदों की बदौलत है जिन्होंने अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।

मंच संचालन प्रवक्ता ममता ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय की ओर से बोर्ड परीक्षा (10वीं व 12वीं) में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों, विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता छात्रों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह, पेन और नोटबुक देकर सम्मानित किया गया।

इसी दौरान उप-स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में सेवाएं देने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान को भी सरपंच अलका यादव एवं प्राचार्य धर्मवीर सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कप्तान भूप सिंह यादव, वीर शहीद जयदयाल की वीरांगना सरवन देवी, अम्बेडकर सेवा समिति के प्रधान जयसिंह मेहरा, समाजसेवी अशोक शर्मा, मास्टर सतबीर सिंह, दलीप सिंह, भगवान सिंह, पूर्व सरपंच सतबीर यादव, पूर्व सरपंच सुरेंद्र कुमार मोदी, अमर सिंह नंबरदार, सुरेंद्र पंच और सुभाष (भजनलाल) मिस्त्री सहित कई गणमान्य लोगों को भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत की ओर से विद्यालय को एक वॉटर कूलर भेंट किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सरपंच अलका यादव की ओर से सभी उपस्थित अतिथियों एवं विद्यार्थियों को लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया।

अंत में प्राचार्य धर्मवीर सिंह ने विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रवक्ता बबीता, ममता, अनीता, जितेंद्र, पाला राम, मनोज, दीपक तंवर, ज्योति, पुष्पा (कंप्यूटर टीचर), अपर्णा बाबू, नरेश, बाला, अमरजीत सहित विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top