परशुराम चौक पर किया गया ध्वजारोहण
नुक्कड़ नाटक हर घर तिरंगा का भी किया गया मंचन
महेंद्रगढ़,16अगस्त (कुणाल सिंह)। स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर हम सबको अखंड भारत के निर्माण के लिए युवा पीढ़ी को नशे से बचाने का संकल्प लेना चाहिए तभी हम आजाद भारत के स्वप्न को साकार कर सकते है। 79वे स्वंतत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर के परशुराम चौक पर ध्वजारोहण करते हुए यह संदेश नगरपालिका की वाइस चेयरपर्सन मंजू कौशिक ने दिया। इस अवसर पर प्रसिद्ध रंगकर्मी प्रमोद तिवाड़ी द्वारा निर्देशित हर घर तिरंगा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। समारोह में बीढाट जनसेवा समिति के अध्यक्ष चेतन प्रकाश गौड़,रामजीवन मित्तल,मनोहर लाल जी ने भी अपने संबोधन में आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबको शहीदों की शहादत का अनुसरण करते हुए भावी भारत के स्वप्न को साकार करना चाहिए। कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुशील बीढाट ने किया। ध्वजारोहण की परंपरा के निर्वहन के उपरांत भारत माता की जय की गूंज ने माहौल को पूरी तरह से देशभक्तिमय बना दिया गया। समारोह में सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे। इस मौके पर देवकीनंदन परतापुरिया,लाल चंद मिस्त्री,पार्षद राजेश सैनी,पार्षद सुखबीर और यशपाल ने भी उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।देशभक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक की टीम को घीसा राम सैनी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रोहताश सोनी,चिम्मन सैनी,रतन सोनी,मुख्याध्यापक विजेंद्र सिंह,यशपाल,उपनिदेशक अनिल बागोतीया,शिवांश तिवाड़ी,पुरूषोतम सैनी,राजेश लावनिया,अनिल सेठ,वेद जी धरसू,प्रवीण गौड़,कुलदीप कानोड़िया,सुनील कानोड़िया,मनोज मुदगिल,सावित्री देवी, बीना देवी,सुशीला सोनी,शालिनी गोयल,शशि कानोड़िया,राजबाला यादव,चलती देवी,निर्मला कौशिक,मुन्नी बहन जी, सुशीला चोपड़ा,शारदा सेन,सरिता देवी,इंदु शर्मा,सरोज शर्मा,मेनका देवी,ममता शर्मा उपस्थित रहे।
#newsharyanaस्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर हम सबको अखंड भारत के निर्माण के लिए युवा पीढ़ी को नशे से बचाने का संकल्प लेना चाहिए तभी हम आजाद भारत के स्वप्न को साकार कर सकते है। 79वे स्वंतत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर के परशुराम चौक पर ध्वजारोहण करते हुए यह संदेश नगरपालिका की वाइस चेयरपर्सन मंजू कौशिक ने दिया। इस अवसर पर प्रसिद्ध रंगकर्मी प्रमोद तिवाड़ी द्वारा निर्देशित हर घर तिरंगा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। समारोह में बीढाट जनसेवा समिति के अध्यक्ष चेतन प्रकाश गौड़,रामजीवन मित्तल,मनोहर लाल जी ने भी अपने संबोधन में आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबको शहीदों की शहादत का अनुसरण करते हुए भावी भारत के स्वप्न को साकार करना चाहिए। कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुशील बीढाट ने किया। ध्वजारोहण की परंपरा के निर्वहन के उपरांत भारत माता की जय की गूंज ने माहौल को पूरी तरह से देशभक्तिमय बना दिया गया। समारोह में सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे। इस मौके पर देवकीनंदन परतापुरिया,लाल चंद मिस्त्री,पार्षद राजेश सैनी,पार्षद सुखबीर और यशपाल ने भी उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।देशभक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक की टीम को घीसा राम सैनी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रोहताश सोनी,चिम्मन सैनी,रतन सोनी,मुख्याध्यापक विजेंद्र सिंह,यशपाल,उपनिदेशक अनिल बागोतीया,शिवांश तिवाड़ी,पुरूषोतम सैनी,राजेश लावनिया,अनिल सेठ,वेद जी धरसू,प्रवीण गौड़,कुलदीप कानोड़िया,सुनील कानोड़िया,मनोज मुदगिल,सावित्री देवी, बीना देवी,सुशीला सोनी,शालिनी गोयल,शशि कानोड़िया,राजबाला यादव,चलती देवी,निर्मला कौशिक,मुन्नी बहन जी, सुशीला चोपड़ा,शारदा सेन,सरिता देवी,इंदु शर्मा,सरोज शर्मा,मेनका देवी,ममता शर्मा उपस्थित रहे।
#newsharyana
