विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने डिजिटल माध्यम से किया जीर्णोद्धार व लाइटिंग का उद्घाटन
सरकार ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण और संवर्धन के लिए गंभीर : डॉ. अरविंद कुमार शर्मा
नारनौल, 16 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने गतदिवस डिजिटल माध्यम से नारनौल के ऐतिहासिक स्मारक चोर गुंबद के जीर्णोद्धार तथा लाइटिंग की नई सुविधा का उद्घाटन किया।
इस मौके पर अपने संबोधन में पर्यटन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार प्रदेश में ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण और संवर्धन के लिए गंभीर है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग राज्य की समृद्ध विरासत को बचाने और बढ़ावा देने को प्रतिबद्धत है। उन्होंने कहा कि सरकार महेंद्रगढ़ जिले के ऐतिहासिक स्मारकों को विश्व पटल पर लाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। आने वाले समय में यह जिला पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र बनेगा।
इस उद्घाटन कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन की ओर से चोर गुंबद के सामने सुभाष पार्क में बड़ी एलईडी लगाई गई थी। पर्यटन मंत्री ने बेहतरीन लाइटनिंग तथा जीर्णोद्धार के कार्य की सराहना की।
इस मौके पर एसडीएम अनिरुद्ध यादव, नगराधीश डॉ मंगलसेन, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, बीजेपी के जिला प्रधान यतेंद्र राव, बी एंड आर विभाग के एक्सईएन अश्वनी कुमार, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता जितेंद्र हुड्डा, एसडीओ जितेंद्र कुमार व पुरातत्व विभाग से प्रवीण अशोक तथा विनीत के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
ये हैं चोर गुंबद की विशेषताएं
लगभग 7 कनाल 11 मरला क्षेत्र में बना यह स्मारक लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। चोर गुंबद के प्रत्येक कोने पर चार मीनारों वाला एक चौकोर कक्ष है। एक उठा हुआ गुंबद और एक खुला बरामदा जो इसे दो मंजिला रूप देता है। इसमें 20 मेहराबदार द्वार और तीन मुख्य प्रवेश द्वार हैं। लगभग 103.78 लाख रुपए की लागत से इस स्मारक का जीर्णोद्धार किया गया है।
#newsharyana
