श्री कृष्ण का संदेश हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत: आरती राव

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए यादव सभा को 31 लाख रुपए

स्वास्थ्य मंत्री ने रिवासा गांव में नवर्मित इनडोर जिम का भी किया उद्घाटन

महेंद्रगढ़, 16 अगस्त  (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आज यादव धर्मशाला में महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि आरती राव ने भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर नागरिकों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, न्याय और सेवा का संदेश देता है। हम श्री कृष्ण के वंशज है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर कर्म करते रहना चाहिए फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। मुख्य अतिथि ने अपने निजी कोष से यादव सभा को 31 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने रिवासा गांव में 15 लाख रुपए की लागत से तैयार इनडोर जिम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं, ताकि ग्रामीण अंचल में युवाओं को अधिक से अधिक आगे बढ़ने के अवसर मिल सके।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने महेंद्रगढ़ निवासी लोकेश ने 6 बार नेट की परीक्षा व अनामिका ने नीट की परीक्षा पास करने पर उन्हें सम्मानित किया तथा अंकिता श्योरान को यूपीएससी परीक्षा पास करने पर उसके परिजनों को भी सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला प्रधान यतेंद्र राव, पार्षद वचनाई नाथ, पार्षद संतोष पीटीआई, यादव सभा अध्यक्ष एडवोकेट अभयराम यादव, समाज सेवी अध्यापक शैलजा, पूर्व पार्षद सतपाल, राकेश तंवर, कंवर सिंह कलवाडी के अलावा अन्य नागरिक मौजूद थें।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top