महेंद्रगढ़,17 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पर चमार फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के बैनर तले जिला स्तरीय चमार पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य प्रधान रामनारायण चरखी व राज्य प्रभारी एडवोकेट सुनीता गोलपुरिया ने की।
एडवोकेट गोलपुरिया ने कहा कि जिले की विभिन्न संस्थाओं को जोड़कर प्रदेशभर में पंचायतें आयोजित की जाएंगी और इसके बाद राज्य स्तरीय महासम्मेलन होगा। वहीं रामनारायण चरखी ने समाज को एकजुट कर कुरीतियों जैसे मृत्यु भोज, दहेज प्रथा और छुआछूत के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर महेंद्रगढ़ जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अमर सिंह को जिला प्रधान, भूप सिंह फोगाट को उपप्रधान, डॉ. राकेश मेहरा को सचिव और शेर सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया। रेनू बाला को महिला जिला प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
#newsharyana
