महेंद्रगढ़,17 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
महेंद्रगढ़ शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर पालिका ने बड़ा कदम उठाया है। आने वाले 5 वर्षों तक शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की जिम्मेदारी ठेकेदार कंपनी को दी जाएगी। इसके लिए लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
अस्थायी व्यवस्था खत्म, अब स्थायी समाधान
फिलहाल शहर में पिछले एक वर्ष से अस्थायी तौर पर कूड़ा उठाने की व्यवस्था चल रही थी, लेकिन अब नगर परिषद ने स्थायी समाधान के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। नया ठेका 30 अगस्त 2023 से लागू होगा।
रोज़ाना निकलता है 12 टन कचरा
शहर से प्रतिदिन करीब 12 टन कचरा निकलता है। इसे पहले अस्थायी तरीके से उठाकर देवास रोड स्थित डंपिंग यार्ड में फेंका जाता था। अब नई कंपनी इसकी जिम्मेदारी नियमित रूप से निभाएगी।
ठेकेदार को मिलेगा मासिक भुगतान
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी को नगर परिषद की ओर से हर माह करीब 26 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।
लोगों से अपील
नगर पालिका ने शहरवासियों से अपील की है कि वे कूड़ा खुले में न फेंककर सिर्फ डोर-टू-डोर वाहन में ही डालें, ताकि सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके और शहर को गंदगी से मुक्त बनाया जा सके।
#newsharyana
