महेंद्रगढ़, 17 अगस्त (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।
सिद्ध पीठ माता भूरा भवानी मंदिर सिसोठ धाम में महंत शक्तिनाथ महाराज के सानिध्य में जन्माष्टमी पर्व बड़े हर्षोल्लास व धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया।
मंदिर कमेटी प्रधान संदीप यादव व सदस्य मुकेश चौहान ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर की विशेष सजावट व साफ-सफाई की गई। रात्रि आठ बजे से जागरण की शुरुआत हुई, जिसमें पंकज बुडीनिया एंड पार्टी ने श्रीकृष्ण भक्ति से ओत-प्रोत भजन प्रस्तुत किए। भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे।
कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। आधी रात को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर माता भूरा भवानी मंदिर में पंजीरी व चरणामृत का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।

ग्रामीण क्षेत्र सहित आसपास के गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालु इस अवसर पर पहुंचे। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी प्रधान संदीप यादव, सरपंच वीरेंद्र कुमार, सचिव मा.अनिल सिसोठिया सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
#newsharyana
