स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मिला प्रतिनिधि मंडल
वकीलों ने रखी बिल्डिंग फंड की मांग
महेंद्रगढ़,17 अगस्त (शैलेन्द्र सिंह)।
गत दिवस बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मवीर यादव के नेतृत्व में यादव धर्मशाला में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मिला।
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सभी अधिवक्ताओं का हाल-चाल जाना व उन्हें कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। मंत्री महोदया ने महेंद्रगढ़ के विकास के बारे में भी वकीलों के साथ चर्चा की तथा उनसे जानकारी प्राप्त की।
अधिवक्ता डेलिगेशन ने मंत्री आरती राव के सामने अधिवक्ताओं के चेंबर के लिए बिल्डिंग फंड की मांग रखी। मंत्री महोदया ने कहा कि अधिकारियों से बात करके, इस पर विचार करूंगी और आपकी मांग को पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगी।
अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल में प्रधान संदीप यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवतार खैरवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मवीर यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश बोहरा, पूर्व प्रधान राजीव एडवोकेट, आलोक खैरवाल एडवोकेट व सतीश डागर एडवोकेट सहित अनेकों अधिवक्ता शामिल थे।
#newsharyana
