गांव बुचावास में चलाया डेंगू मलेरिया से निपटने के लिए अभियान

विभाग का उद्देश्य डेंगू के मामलों को नियंत्रित करना और लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है

महेंद्रगढ़ 18 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

स्वास्थ्य विभाग डेंगू, मलेरिया से निपटने के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को गांव बुचावास उप स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ इंस्पेक्टर पवन भारद्वाज व उनकी टीम द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की, कि वे अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और कूलर, गमले, पानी की टंकी आदि में पानी लंबे समय के लिए पानी को जमा न होने दें। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए जन जागरूकता बहुत ज़रूरी है।स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सभी टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। विभाग का उद्देश्य डेंगू के मामलों को नियंत्रित करना और लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
मच्छरदानी लगाकर सोएं, पूरी बाजू के कपड़े पहनें, और अगर कोई दिक्कत महसूस हो तो अपने नजदीकी अस्पताल से जांच करवाएं और बिना किसी चिकित्सक के कोई भी दवा का सेवन स्वयं न करे । इस दौरान उपस्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य टीम द्वारा ने गावं जाकर लोगो को मलेरिया और डेंगू बुखार के बारे में जागरूक किया वहीं स्वास्थ्य कर्मी ने बुखार के मरीजों की ब्लड स्लाइड भी बनाई।

इस मौके पर इचार्ज देविंद्रा कमारी, विक्रम सिंह, सोनिया स्वास्थ्य कर्मियों सहित, आशा वर्कर सरोज, वर्षा, सरोज देवी सहित अनेक को ग्रामीणों ने भी अपना पूरा सहयोग दिया।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top