गांव में गर्भवती महिलाओं में घटते लिंगानुपात को लेकर लोगों किया जागरूक
महेंद्रगढ़, 18 अगस्त (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।
पीएचसी धनौंदा के अंतर्गत गांव खरखड़ा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पीएमएसएमए के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में गिरते लिंगानुपात के प्रति जागरूकता फैलाना और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को सशक्त बनाना रहा।
इस मौके पर डॉ. दीक्षा शर्मा (एमडीएस, डेंटल सर्जन) द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सखी कार्यक्रम” की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी वर्करों और आशा वर्करों को निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं का पहली तिमाही में पंजीकरण करे और उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का नियमित चार्ट तैयार कर “सहेली” की भूमिका निभाते हुए प्रत्येक गर्भवती महिला की साथी बनेंगी और उन्हें समय-समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएंगी।
शिविर के दौरान उपस्थित सभी गर्भवती महिलाओं को बेटी बचाने की शपथ दिलाई गई। साथ ही लोगों को भ्रूण लिंग जांच जैसे अपराधों के प्रति भी जागरूक किया गया फिर भी कोई ऐसा करता है तो क्या उसकी सूचना तुरंत विभाग को दे।
शिविर में हेल्थ इंस्पेक्टर पवन भारद्वाज, रीटा (एलएचवी), अनीता रानी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, स्वास्थ्य विभाग से राजेश, सरल
सहित सभी आशा और आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थित रहे।
#newsharyana
