महेंद्रगढ़ 18 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पिं्रटिंग एवं पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा ‘पिं्रटिंग एवं पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस‘ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों के 74 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आधुनिक इंजीनियरिंग में परिवर्तनकारी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभिन्न इंजीनियरिंग क्षेत्रों में एआई का एकीकरण दक्षता बढ़ाने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है। आयोजन में विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुई। विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी पीठ के अधिष्ठाता एवं आयोजन में मुख्य अतिथि प्रो. विकास गर्ग ने विद्यार्थियों को उभरती तकनीकों का ज्ञान देकर वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम के संयोजक एवं सहायक आचार्य सुश्री सुमन कुमारी ने मुख्य वक्ता का परिचय कराते हुए विषय की महत्ता बताई। आयोजन में मुख्य वक्ता डॉ. टी.के.एस. लक्ष्मी प्रिया, अकादमिक कंसल्टेंट, कोयंबटूर, तमिलनाडु एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, पिं्रटिंग टेक्नोलॉजी विभाग, ने प्री-प्रेस, प्रेस एवं पोस्ट-प्रेस प्रक्रियाओं में एआई के उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे एआई आधारित समाधान उत्पादन क्षमता बढ़ा सकते हैं, अपशिष्ट घटा सकते हैं और उद्योग की बदलती मांगों को पूरा कर सकते हैं।
इस अवसर पर विभाग के संकाय सदस्य डॉ. शम्मी मेहरा, डॉ. संदीप बूरा, इंजि. अनिल, इंजि. तरुण सिंह तथा स्टाफ सदस्य इंजि. दीपक कुमार शर्मा और इंजि. राकेश रविश भी उपस्थित रहे। छात्र समन्वयक तनुश्री चौहान और मोनिका ने कार्यक्रम के ऑनलाइन संचालन और प्रतिभागियों के साथ संवाद सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में वक्ता ने प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं के उत्तर दिए। कार्यक्रम के अंत में डॉ. संदीप बूरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
#newsharyana
