नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर एसडीएम ने ली बैठक

बच्चों को नशे से दूर रखने का स्पोर्ट्स सबसे बेहतरीन तरीका : एसडीएम

13 अगस्त को 28 हजार से अधिक नागरिकों को दिलाई शपथ

नारनौल, 20 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

बच्चों को नशे से दूर रखने का स्पोर्ट्स सबसे बेहतरीन तरीका है। ऐसे में खेलों को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए। ये निर्देश एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय में नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर आयोजित बैठक में दिए।
उन्होंने कहा कि नशे के आदी हो चुके युवाओं को भी खेल के माध्यम से ही मुख्य धारा में लाया जा सकता है। पंचायत स्तर पर भी छोटी-छोटी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं।
एसडीएम ने बताया कि अगस्त माह में नशा मुक्त भारत अभियान के पांच साल पूरे होने पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। नागरिकों को शपथ दिलाई गई है। वहीं अब तक इस अभियान के तहत एक हजार से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने इन कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों के तहत आनलाइन शपथ दिलाई गई है। 13 अगस्त को 28 हजार से अधिक नागरिकों को शपथ दिलाई।
इसके अलावा उन्होंने चिन्हित अपराध को लेकर भी अधिकारियों की बैठक ली।
इस मौके पर एसडीएम नांगल चौधरी उदय सिंह, एसडीएम कनीना डॉ जितेंद्र सिंह, नगराधीश डॉ मंगलसेन, डीएसपी सुरेश कुमार, जिला न्यायवादी रमणीक यादव, डॉ अनिल यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top