महेंद्रगढ़ 20 अगस्त (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में अतर्सदनीय हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय के को-ऑर्डिनेटर निखिल आनंद ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के चारों सदन के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें अरावली सदन से दीपिका, आँचल एवं मानवी ने भाग लिया। नीलगिरि सदन से इति तॅवर, रिद्धि, अनन्या ने अपनी भागीदारी निभाई। शिवालिक सदन से दिव्या, काव्या एवं काव्या अग्रवाल ने अपना नामांकन कराया तथा विंध्याचल सदन से चिन्मय गोयल, आरुष गोयल एवं अवनी मित्तल ने अपनी भागीदारी निभाई। प्रतियोगिता परिणाम में विंध्याचल सदन ने प्रथम, नीलगिरि सदन ने द्वितीय एवं अरावली सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर हेडमास्टर रमेश कुमार झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विरासत हमारी संस्कृति की गवाह होती है और इनका संरक्षण करना हम सभी का दायित्व होता है। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. अरुण कुमार यादव के साथ सोशल सांइस टीचर सुमन, पवन बलोदा, अर्चना तिवारी, सुमनलता ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदानकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
#newsharyana
