दो दिवसीय डॉ ओ पी यादव मेमोरियल महाकुंभ का भव्य आगाज 27 से
नि:शुल्क पंजीकरण 26 अगस्त तक करवा सकते हैं ऑनलाइन व ऑफलाइन
मैराथन मे भाग लेने वाले प्रतिभागी को 25 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य
मिनी मैराथन होगी 5 व 10 किलामीटर की, विजेता होंगे नकद पुरस्कारों से सम्मानित
वॉलीबॉल स्मेसिंग व कबड्डी की विजेता टीमें 51-51 हजार से होंगी सम्मानित
5 व 10 किलोमीटर की मिली मैराथन में भी महिला-पुरुष दोनों ले सकेंगे भाग
महेंद्रगढ़, 20 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
डॉ. ओपी यादव मेमोरियल खेल महाकुंभ का आगाज नेताजी सुभाष खेल क्लब कनीना में आरपीएस समूह द्वारा 27 अगस्त व 28 अगस्त को किया जाएगा। एडवोकेट नरेन्द्र राव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ 27 अगस्त को सुबह 10 बजे होगा तथा 28 अगस्त को शाम 4 बजे पोरितोषिक वितरण समारोह होगा। इस प्रतियोगिता में केवल महेंद्रगढ़ जिले के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं।
बता दें कि देश की सेवा, अधिवक्ता के रूप में लोगों को न्याय दिलवाने वाले तथा आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर स्व. डॉ. ओपी यादव की स्मृति में कनीना में विशाल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस महाकुंभ में जिले के अधिक से अधिक खिलाड़ियों को भाग लेने का आह्वान किया है। खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से अपना पंजीकरण 26 अगस्त तक नि:शुल्क करवा सकते हैं। इस प्रतियोगिता में जिले से बाहर के खिलाड़ी भाग नहीं ले सकते तथा किसी भी खेल में टीम केवल एक ही ग्राम पंचायत अथवा नगरपालिका से हो और भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए आधार कार्ड तथा फैमिली आईडी जमा करवाना आवश्यक रहेगा।
इन प्रतियोगिताओं में ये मिलेंगे इनाम
वॉलीबॉल स्मेसिंग में विजेता को 51 हजार, उप विजेता को 31 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार से कबड्डी में विजेता टीम को 51 हजार, उप विजेता को 31 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार, एथलेटिक्स पुरुष व महिला वर्ग की 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर दौड़ तथा 4 गुणा 400 रिले दौड़, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में प्रत्येक विजेता को 11 हजार रुपए, उपविजेताओं को 7100 रुपए तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 5100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
5 और 10 किलोमीटर की होगी मिनी मैराथन
माता बिमला देवी ने बताया कि डॉ. ओपी यादव मेमोरियल द्वारा इस अवसर पर पुरुष व महिलाओं की मिनी मैराथन भी आयोजित करवाई जाएगी, जिसमें पहले 10 विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। 11 किलोमीटर की मैराथन में प्रथम को 21 हजार, द्वितीय को 15 हजार, तृतीय को 11 हजार, चतुर्थ को 7100, पांचवें स्थान पर रहने वाले को 5100, छठे स्थान पर 3100, सातवे पर 2100 तथा 8 से 10वें स्थान पर रहने वाले सभी प्रतिभागियों को 1100 रुपए का नकद पुरस्कार और 5 किलोमीटर की मिनी मैराथन में प्रथम को 15 हजार, द्वितीय को 11 हजार, तृतीय को 7100, चतुर्थ को 5100, पांचवें स्थान पर रहने वाले को 3100, छठे स्थान पर 2100 तथा 7 से 10वें स्थान पर रहने वाले सभी प्रतिभागियों को 1100 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
मैराथन मे भाग लेने वाले प्रतिभागी को 25 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है I आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव, प्रेम राव, डिप्टी सीईओ कुनाल राव का पूरा सहयोग रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्र वासियों को विशेष आमंत्रित किया जा रहा है।
#newsharyana
