गांव जाटवास ने मनीषा हत्याकांड के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

महेंद्रगढ़, 20 अगस्त (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।

भिवानी जिले की शिक्षिका मनीषा की हत्या के विरोध में ग्राम जाटवास निवासी एकजुट होकर सड़कों पर उतरे और कैंडल मार्च निकालकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

गांववासियों ने कहा कि मनीषा की हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सरकार से दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने और मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई।

ग्रामीणों ने हैशटैग के तहत सोशल मीडिया पर भी अभियान छेड़ा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस न्याय की लड़ाई में शामिल हो सकें। उनका कहना है कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

ग्राम जाटवास निवासियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top