नारनौल, 20 अगस्त(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
जिला रोजगार कार्यालय की ओर से राजकीय महिला महाविद्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया। रोजगार मेला में कुल 287 युवाओं ने भाग लिया।
जिला रोजगार अधिकारी रणजीत सिंह रावत ने बताया कि रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों से आए प्रतिनिधियों ने 83 छात्रों को चिन्हित किया तथा 40 छात्रों को मौके पर ही चयन पत्र जारी कर दिए गए।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य आरपी सिंह, उप-प्राचार्य यशपाल, प्लेसमेंट सेल अधिकारी डा. मनमीत कौर व डा. सुनील कुमार ने मेले में भाग लेने वाले सभी नियोजकों का स्वागत किया गया।
रोजगार मेले में वित्तीय सलाहकार डीएन यादव ने रोजगार व वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर रोजगार कार्यालय से प्रवीन कुमार, उप-अधीक्षक मुकेश कुमार, लिपिक अशोक कुमार उपस्थित थे।
#newsharyana
