बी जे आर डी स्कूल की निकिता ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल, अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई

महेंद्रगढ़, 21 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

बी जे आर डी विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा निकिता ने गोवा में आयोजित राष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता का आयोजन इसी वर्ष 25 एवं 26 जुलाई को हुआ था।

निकिता ने कनिष्ठ वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर आगामी विश्व कराटे प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है, जो कि बीते 15 सितंबर को बैंकॉक (थाईलैंड) में आयोजित होगी।

अपनी सफलता का श्रेय निकिता ने अपने कोच, विद्यालय प्रबंधन और माता-पिता को दिया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से निकिता का सम्मान फूल-माला और मोमेंटो देकर किया गया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर विद्यालय निदेशक श्री राजपाल यादव, चेयरपर्सन श्रीमती शीला राव, प्राचार्य सुरेश सैनी, पीआरओ बिजेंद्र सिंह, प्राइमरी हेड सीमा शर्मा सहित शिवराज यादव, अमिता यादव, मंजीत मलिक, टीना यादव, ज्योति यादव एवं समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top