महेंद्रगढ़ 21अगस्त (परमजीत सिंह/अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओम साईंराम इंटरनेशनल स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एसओएफ साइंस ओलंपियाड 2024- 25 के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि गत माह नारनौल में आयोजित एसओएफ साइंस ओलंपियाड 2024- 25 में हमारे विद्यालय के लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया जिसमें घोषित परिणाम के अनुसार 34 बच्चों ने इंटरनेशनल स्तर पर मेरिट प्राप्त की तथा तीन बच्चों ने गोल्ड मेडल और हजार- हजार रुपए के गिफ्ट वाउचर हासिल करके अपना परचम लहराया।
विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान आज इन सभी मेधावी बच्चों एवं इनकी अध्यापिका शालिनी सैनी को संस्थापक शेरसिंह सैनी एवं विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी , प्राचार्या ज्योति शर्मा, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा,उप प्राचार्या मोनिका दीवान,प्रवक्ता अमरसिंह सोनी,अध्यापिका शालिनी सैनी,मीनाक्षी, सहित पूरे स्टाफ ने सभी मेधावी बच्चों को बधाई देकर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
#newsharyana
