महेंद्रगढ़, 21 अगस्त (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए विशेष अभियान के तहत उप स्वास्थ्य केंद बाघोत में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार व उनकी टीम ने ग्रामीणों को मलेरिया और डेंगू से बचाव संबंधी जानकारी दी ताकि वह समय रहते वह अपना बचाव कर सके।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया गया कि अपने आसपास सफाई रखें, घरों एवं आसपास पानी एकत्रित न होने दें, कूलर और गमलों में भरा पानी 2 दिन से अधिक न रहने दें। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए जन-जागरूकता और स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह भी बताया कि यदि किसी को बुखार आदि हो तो वह तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाएं और ब्लड स्लाइड्स भी बनवाएं ताकि समय रहते इलाज किया जा सके।
इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी धर्मेंद्र कुमार , सरिता , पूजा सहित आशा वर्कर सरिता, सीमा, सुनीता व अन्य ग्रामीणों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
#newsharyana
