23 अगस्त से शुरु होगा ऑनलाइन पंजीकरण
27 अगस्त को होगी ओपन काउंसलिंग
महेंद्रगढ़, 21 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेन्द्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जारी दाखिले की प्रक्रिया के अंतर्गत बी.टेक. पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ओपन काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। ओपन काउंसलिंग में प्रतिभागिता हेतु पंजीकरण 23 अगस्त से शुरु होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि इंजीनियरिंग शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समस्या-समाधान की क्षमता, रचनात्मकता तथा नेतृत्व कौशल विकसित करने का माध्यम है, जिससे विद्यार्थी समाज और राष्ट्र में सार्थक योगदान दे सकें। हकेवि गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रो. विकास गर्ग ने बताया कि बी.टेक. पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ओपन काउंसलिंग आगामी 27 अगस्त को होगी। इसके लिए अभ्यर्थी 23 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक पंजीकरण करवा सकते हैं। बी.टेक. दाखिला समन्यवक डॉ. नितिन गोयल व उपसमन्वयक डॉ. सुमित ने बताया कि यह ओपन काउंसलिंग ब्लेंडेड मोड (ऑनलाइन व ऑफलाइन) में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में शिडयूल, पंजीकरण का लिंक व अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuh.ac.in पर उपलब्ध है।
#newsharyana
