टॉपर छात्रा ने हरि झंडी दिखाकर किया चेतना रैली को रवाना

महेंद्रगढ़,21 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

तंबाकू मुक्त पीढ़ी के निर्माण को लेकर जिले के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजावास, राजकीय हाई स्कूल कुराहवटा एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांडोला में विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन एवं कविता प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतियोगिता की टॉपर अनु बेटी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।

यह आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव एवं खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रगढ़ अलका के दिशा-निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य रूपेंद्र सिंह, मुख्य अध्यापक अशोक कुमार एवं प्राचार्या सुकेश यादव ने संयुक्त रूप से की। संयोजक राजेश शर्मा झाड़ली, दीपक शर्मा व संदीप कुमार ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

इस अवसर पर राजेश शर्मा झाड़ली ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू एक जहर है, जिसके सेवन से कैंसर सहित कई जानलेवा बीमारियां उत्पन्न होती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं तंबाकू से दूर रहें और समाज में भी लोगों को इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने परिवार व युवाओं को भी इस मुहिम से जोड़ें और तंबाकू मुक्त समाज बनाने में प्रशासन व शिक्षा विभाग का साथ दें।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रत्येक विद्यालय में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जो शिक्षा विभाग व प्रशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाएंगे। प्रतियोगिताएं पहले विद्यालय स्तर पर होंगी, उसके बाद खंड, जिला व राज्य स्तर तक पहुंचेंगी। अंतिम चरण में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।

कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने तंबाकू त्यागने एवं तंबाकू मुक्त समाज बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर रोशन लाल, देवराज, बीरेंद्र डीपी, करण सिंह, कृष्ण डीपी, अनीता यादव, सुदेश यादव, ममता सहित सैकड़ों विद्यार्थी व शिक्षकगण मौजूद रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top