महेंद्रगढ़, 21 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुचोली में स्वास्थ्य विभाग महेंद्रगढ़ की टीम ने विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर डॉ. संदीप सैनी, डॉ. उषा, डॉ. कृष्ण व सरोज एएनएम सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने कक्षा 6 से 12 तक के कुल 90 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने बताया कि जांच के दौरान एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों का हीमोग्लोबिन स्तर जांचा गया। इसमें 15 बच्चों का हीमोग्लोबिन बहुत कम पाया गया, जिन्हें नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ रेफर किया गया। इसके अलावा 9 बच्चों की आंखों में समस्या मिलने पर उन्हें भी नागरिक अस्पताल रेफर किया गया।
टीम ने बताया कि आगामी 26 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सभी बच्चों को कृमिनाशक दवा ऐलबेंडाजोल खिलाई जाएगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए पंपलेट बांटे गए तथा बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
विद्यालय के प्राचार्य धर्मवीर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का विद्यालय पहुंचकर बच्चों की जांच करने पर आभार जताया। इस अवसर पर मास्टर मनोज कुमार, राकेश, जितेंद्र, प्रवक्ता कर्मवीर, ममता, अनीता, बबीता सहित समस्त स्टाफ ने सहयोग दिया।
#newsharyana
