समाज के सशक्त प्रहरी थे रतिराम शर्मा
महेंद्रगढ़, 21 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
स्वर्गीय सूबेदार रतिराम शर्मा नंबरदार की रस्म पग़ड़ी एवं श्रद्धांजलि सभा में इलाके के गणमान्य लोग और प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय रतिराम शर्मा के बड़े बेटे हरीश शर्मा के सिर पर समाज के लोगों ने जिम्मेवारी की पगड़ी पहनाई।श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय सूबेदार रतिराम शर्मा नंबरदार के बारे में बताते हुए सवेरा स्वयंसेवी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने कहा कि स्वर्गीय रतिराम शर्मा भारतीय सेना के जांबाज सिपाही के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने 1962, सन 1965 और सन 1971 तीनों लड़ाइयां भारतीय सेना के बहादुर सिपाही के तौर पर लड़ी। उनके अदम्य साहस, वफादारी और सेवा में सदाचार को देखते हुए तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। सेना में 27 साल की सेवा देने के बाद 35 वर्ष तक उन्होंने समाज सेवा की राह चुनी। उन्होंने नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान पर पद पर रहते हुए संगठन के लिए जबरदस्त पैरवी की।उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया। ब्राह्मण सभा के उप प्रधान के तौर पर समाज उत्थान के अनेक कार्य किये। स्वर्गीय समाज रतिराम शर्मा को बेबाक के तौर पर जाना जाता था। वह किसी भी व्यक्ति के मुंह पर गलत को गलत कहने की हिम्मत रखते थे। बेदाग व्यक्तित्व के तौर पर उनका जीवन एक प्रेरक पुरुष के तौर पर भी जाना जाएगा। रतिराम शर्मा विद्यालयों में जाकर देश की भावी पीढ़ी को विद्यार्जन के लिए प्रेरित करते रहते थे। अभिभावकों और शिक्षकों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित करते रहते थे। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं से जुड़कर उन्होंने समाज सेवा की।समाज के सशक्त प्रहरी के तौर पर हमेशा उनको याद किया जाएगा। इस श्रद्धांजलि सभा में ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश चंद्र, आरपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ मनीष राव, इंद्रलाल पाथेडा कॉलेजियम सदस्य ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़, राकेश शर्मा आदि ने शब्दों के माध्यम से रतिराम शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। रनिया के विधायक अर्जुन सिंह चौटाला, यदुवंशी स्कूल केवाइस चेयरमैन करण सिंह ,हरियाणा पब्लिक स्कूल, सरस्वती स्कूल, बी आदर्श स्कूल सेहलग़, जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ सिरसा एवं अनेक शैक्षिक संस्थानों एवं राजनीतिक लोगों ने शोक संदेश के माध्यम से उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बसई गांव के सरपंच भगत सिंह, ब्राह्मण सभा के सचिव नरेश शर्मा, खजांची रविंद्र शर्मा ,सह सचिव नरेश शर्मा, कॉलेजियम सदस्य इंद्रलाल, हरीश शर्मा, रमेश शर्मा ,रामेश्वर दयाल ,कृष्ण शर्मा, नरेश नांगल माला, डालूं सिंह चेयरमैन, महेंद्र सिंह जनता स्कूल, माल सिंह गुर्जर, लीला नंबरदार, कृष्ण पुजारी, बाबा जयरामदास गौशाला प्रधान लीलू सिंह, मामन राम, गांव में इलाके के गणमान्य लोगों ने रतिराम शर्मा को श्रद्धांजलिअर्पित की। गरुड़ पुराण वाचन एवं अन्य संस्कार पंडित संजय शर्मा ने संपन्न करवाएं।
#newsharyana
