नारनौल, 21 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सोमवार व बृहस्पतिवार को जिला व उपमंडल स्तर पर सुबह 10 से 12 बजे तक लगाए जा रहे समाधान शिविरों की कड़ी में आज लघु सचिवालय में नगराधीश डा. मंगल सेन ने आमजन की शिकायतें सुनी।
नगराधीश डा. मंगल सेन ने कहा कि इन समाधान शिविरों के माध्यम से लोग आसानी से यहां आकर अपनी समस्या का समाधान करवा रहे हैं। लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहते हैं। उन्होंने कहा कि लोग समाधान शिविर में अपनी शिकायत रखकर आसानी से समाधान करवा रहे हैं।
इस अवसर पर डीएसपी सुरेश कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
#newsharyana
