महेंद्रगढ़ 22 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
स्वर्णकार संघ महेंद्रगढ़ की एक आवश्यक बैठक आगामी 24 अगस्त को शहर के सर्राफा बाजार में स्थित भगवान दास कांप्लेक्स में आयोजित की जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए संघ के जिला प्रधान लखीराम सोनी ने बताया कि इस बैठक में वर्ष 2024–25 का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही अक्तूबर माह में महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती धूमधाम से मनाने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। जयंती समारोह में समाज के होनहार बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वर्णकार संघ की वर्तमान कमेटी का कार्यकाल जल्द ही पूरा होने वाला है, जिस पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा होगी।
प्रवक्ता ने सभी स्वर्णकार बंधुओं से अपील की है कि वे समय पर सुबह 10 बजे भगवान दास कांप्लेक्स, महेंद्रगढ़ में पहुंच अपने विचार रखें और बैठक को सफल बनाएं।
#newsharyana
