महेंद्रगढ़, 22 अगस्त (अमरसिंह सोनी)।
शहर के मौदाश्रम शिव मंदिर प्रांगण में आज प्रातः 10:15 बजे स्वर्गीय चौधरी भानाराम सैनी की तृतीय पुण्यतिथि पर हवन व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
हवन पूजा की यजमान नारनौल नगर परिषद की प्रधान कमलेश सैनी एवं रघुबीर सैनी सपरिवार थे,जिन्होंने दो लाख इक्कीस हजार रुपए की राशि मौदाश्रम शिव मंदिर में प्रदान की। जबकि मंच संचालन का कार्य प्रवक्ता सुशील शर्मा ने बखूबी से निभाया।

मौदाश्रम सेवा समिति प्रधान सुधीर दीवान, नारनौल नगरपरिषद प्रधान कमलेश सैनी,नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी, चेयरमैन नरेश गोयल, प्रधान अशोक सैनी, चेयरमैन जेपी सैनी, पत्रकार रामचंद्र सैनी, रोहन दहिया, नवीन शर्मा, अक्खीराम सैनी आदि अनेक प्रवक्ताओं ने स्वर्गीय चौधरी भानाराम सैनी के साथ बिताए हुए पलों को सांझा करते हुए अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय चौधरी भानाराम सैनी न केवल सैनी समाज को ही अपितु 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाले और ऊंची सोच रखने वाले महान समाजसेवी थे।

इस अवसर पर कमल सिंह सैनी, रामबिलास सैनी, शेरसिंह सैनी, सुंदरलाल सैनी , एडवोकेट लालचंद सैनी, महेंद्रसिंह सैनी,महिपाल, जितेश, रितु ,हिमांशु, डॉक्टर पारुल , एसडीएम तुषार सैनी, राजेश सैनी,शौर्य सक्षम, राज, एडवोकेट सुरेन्द्र बंटी,प्रवीण दीवान, अतुल दीवान, पार्षद अशोक सैनी, पार्षद मुकेश कुमार, अश्विनी सोनी,प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय चौधरी भानाराम सैनी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
#newsharyana
