नई दिल्ली 22अगस्त (शैलेन्द्र सिंह/एजेंसी)।
स्वराज पॉल का जन्म जालंधर में हुआ था। उसके बाद उनका परिवार भिवानी जिले के गाँव चांग में रहा है । 1960 के दशक में वह अपनी छोटी बेटी अंबिका के कैंसर के इलाज के लिए ब्रिटेन आ गए थे। 4 साल की उम्र में अंबिका के निधन के बाद उन्होंने ‘अंबिका पॉल फाउंडेशन’ की स्थापना की। इस फाउंडेशन ने दुनिया भर में बच्चों और युवाओं के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं में लाखों पाउंड दान किए। उन्होंने हाल ही में गाँव चांग कन्या स्कूल के नए भवन के निर्माण के लिए क़रीब 3 करोड़ रुपये दिए हैं ।
प्रमुख एनआरआई उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल का गुरुवार शाम लंदन में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने उनके निधन की जानकारी दी। उनकी उम्र 94 साल थी। यूके स्थित कैपारो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संस्थापक लॉर्ड पॉल हाल ही में बीमार पड़े थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में उन्होंने अंतिम सांस ली।
#newsharyana
