कमल सैनी को प्रधान,दिनेश मेहता को निर्देशक की जिम्मेवारी सौंपी
महेंद्रगढ़, 22 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
श्री हनुमान रामलीला कमेटी के मंचन को लेकर गुरुवार देर शाम आम सभा की बैठक कमेटी के पूर्व प्रधान जितेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में बुलाई गई।
रामलीला मंचन हेतु कमेटी के पूर्व प्रधान एवं जिला कष्ट निवारण कमेटी के सदस्य कमल सैनी को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय भी लिया गया कि कुछ तकनीकी कारणों के चलते वर्ष 2025/26 का रामलीला मंचन रेलवे ग्राउंड महेंद्रगढ़ के बजाय सैनी पूरा स्थित सैनी सभा के ग्राउंड में किया जाएगा। नवनियुक्त प्रधान कमल सैनी ने बताया कि समय अभाव के चलते रामलीला मंचन की तैयारियों को लेकर सभी सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों सौंपी गई।
कमेटी के नवनियुक्त निर्देशक दिनेश मेहता ने सभी कलाकारों से आग्रह किया कि समय अभाव के चलते अपना ज्यादा ज्यादा समय देकर मंचन के प्रारूप को सुंदर बनाने अपना सहयोग दे।
इस अवसर पर हनुमान रामलीला कमेटी के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों की भी घोषणा की गई। जिनमें राजेश शर्मा जाटवास वाले को उपप्रधान,संदीप तायल को सचिव एवं कोषाध्यक्ष,वरिष्ठ कलाकार दिनेश मेहता को निर्देशक, शिवा सैनी को प्रबंधक, शेर सिंह मोयल को कलाकार प्रधान,पतराम यादव को सहसचिव,नरेश खन्ना को स्टोर कीपर,जितेंद्र चौधरी,राजेश सैनी को संरक्षक, विजेंद्र यादव,संजय मित्तल, डॉ तरुण यादव,कैलाश सैनी,होशियार सैनी,मोनू सेन और भूप सोनी को रामलीला कमेटी का मुख्य सलाहकार बनाया गया। रेवीन गौरा को संगीत निर्देशक व मीडिया प्रभारी बनाया गया। भावेश तिवाड़ी को मंच सज्जा निर्देशक बनाया गया।संजय बाछोदिया को तकनीकी निर्देशक बनाया गया।
इनको बनाया गया कार्यकारिणी सदस्य
श्री हनुमान रामलीला कमेटी में शमशेर पालड़ी,जय सिंह सैनी,नरेंद्र कानोड़िया,राहुल नरवालिया, तनिश बाछोदिया को शामिल किया गया।
#newsharyana
