“गणित के बिना जीवन” पर विचार मंथन
महेंद्रगढ़, 23 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में गणित विभाग द्वारा विशेष शैक्षणिक गतिविधि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था “थिंक: लाइफ विदाउट मैथमेटिक्स”। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित की उपयोगिता को रेखांकित करना और उनकी तार्किक व सृजनात्मक सोच को विकसित करना रहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. पूर्ण प्रभा ने किया। उन्होंने गणित की दैनिक जीवन में अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गणित के बिना जीवन अधूरा है। प्रो. विजय यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि गणित केवल अंकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समय प्रबंधन, बजट निर्माण, विज्ञान, तकनीक, व्यापार और घरेलू जीवन के प्रत्येक पहलू से जुड़ा हुआ है।

छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रस्तुति, भाषण और कविता जैसी गतिविधियों में भाग लेकर यह दर्शाया कि गणित के अभाव में समय का मापन, मूल्य निर्धारण और वैज्ञानिक प्रगति असंभव हो जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा “विचार मंच”, जिसमें विद्यार्थियों ने “गणित के बिना जीवन” विषय पर अपने विचार रखे।
प्रतियोगिता परिणामों में बीएससी प्रथम वर्ष की नेहा एवं मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीकॉम प्रथम वर्ष की निधि व बीएससी प्रथम वर्ष की सानिया को द्वितीय स्थान तथा बीकॉम प्रथम वर्ष की हिना एवं बीएससी प्रथम वर्ष की अनु को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
विभागाध्यक्ष डॉ. परमीत कुमारी ने विजेताओं को बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार की बौद्धिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभाग की डॉ. संदीप कुमारी, डॉ. रिनू यादव और विजया बाई भी उपस्थित रहीं।
#newsharyana
