युवाओं के सपनों को हकीकत में बदल रहा धोलेडा का खेल स्टेडियम

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए स्टेडियम से 7 खिलाड़ियों का हुआ चयन

अब युवाओं के लिए 400 मीटर का ट्रैक भी किया जा रहा तैयार

नारनौल, 23 अगस्त (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
हरियाणा सरकार की दूरदर्शी सोच ने नांगल चौधरी खंड के धोलेडा गांव के खेल परिसर को एक नया जीवन दिया। साल 2019 में सरकार ने इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार करवाकर इसे एक बार फिर खिलाड़ियों के लिए तैयार किया। साथ ही खेल विभाग ने एक कोच की नियुक्ति की जिससे ग्रामीण बच्चों को पेशेवर मार्गदर्शन मिलने लगा।अब यहां 400 मीटर का ट्रैक भी तैयार किया जा रहा है ताकि यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं तक देश का नाम रोशन कर सके।
हरियाणा सरकार की यह पहल सिर्फ एक वित्तीय मदद नहीं थी बल्कि यह गांव के सपनों को पंख देने की एक मजबूत शुरुआत थी। धोलेडा खेल स्टेडियम की सफलता की कहानी केवल सरकारी प्रयासों की नहीं बल्कि गांव के लोगों की सामुदायिक भावना का भी प्रमाण है। गांव के युवाओं ने भी जिम्मेदारी संभाली। 2022 में एक स्पोर्ट्स ट्रस्ट बनाया जो स्टेडियम की देखभाल, हरियाली बनाए रखने और साफ-सफाई का जिम्मा लेता है। इसमें भीम सिंह ग्रामीणों को साथ लेकर दिन-रात मेहनत करते हैं। इस सामुदायिक भागीदारी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अपनी योजनाओं का और विस्तार किया। 2024 में वॉलीबॉल नर्सरी और 2025 में तैराकी नर्सरी की शुरुआत की गई जहां 25 बच्चों को हर महीने 2000 रुपए डाइट मनी दी जाती है। यह आर्थिक मदद बच्चों के पोषण और उनके खेल प्रदर्शन में सीधे तौर पर सुधार ला रही है। हरियाणा उदय मुहिम के तहत पुलिस विभाग भी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए नियमित रूप से यहां आता है जिससे उनमें अनुशासन और आत्मविश्वास पैदा होता है।
अब धोलेडा खेल स्टेडियम आसपास के 8 से 10 गांवों के बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। यहां के खिलाड़ियों की मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि कई युवा स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी नौकरियों में जगह बना रहे हैं।
हाल ही में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए स्टेडियम से 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ।इसमें 6 बच्चों का तैराकी और एक का वॉलीबॉल में चयन हुआ है। ये इस गांव के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह सफलता केवल खिलाड़ियों की जीत नहीं है बल्कि हरियाणा सरकार की योजनाओं और गांव के लोगों के सामूहिक प्रयासों की जीत है।
भविष्य को देखते हुए यहां 400 मीटर का ट्रैक भी तैयार किया जा रहा है ताकि युवा फिजिकल और भर्ती की तैयारी कर सकें तथा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए भी तैयारीयां कर सकें।
धोलेडा खेल स्टेडियम आज एक साधारण मैदान से कहीं बढ़कर उम्मीदों और सपनों का एक ऐसा मंदिर बन गया है जहां हर कोने में सफलता की कहानियां गूंजती हैं।

बाक्स
खिलाड़ियों की जुबानी सफलता की कहानी

वॉलीबॉल खिलाड़ी चेतन (अंडर-19) ने बताया कि हरियाणा सरकार से हमें डाइट मनी के रूप में 2000 रुपए प्रति महीना मिलता है जिससे हमारी सेहत बेहतर रहती है। इस खेल ग्राउंड में हम यहां नियमित रूप से अच्छे माहौल और सुविधाओं के साथ कोच अंकुश की मौजूदगी में तैयारी करते हैं।

तैराकी खिलाड़ी अनुराग व अर्जुन (अंडर-17) का कहना है हरियाणा सरकार की योजना से खेल में रुचि, प्रदर्शन और हेल्थ में सुधार हुआ है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top