हनुमान रामलीला कमेटी में हुआ रामलीला मंचन का गणेश पूजन

20 सितंबर से होगा भगवान राम की मानवीय लीलाओं का मंचन:प्रधान कमल सैनी

महेंद्रगढ़,23अगस्त (शैलेन्द्र सिंह)।

श्री हनुमान रामलीला कमेटी मोहल्ला सैनीपुरा की रामलीला मंचन के लिए पूर्वाभ्यास का गणेश पूजन शुक्रवार रात को विधि विधान के साथ किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान हनुमान रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों, कलाकारों एवं सदस्यों ने संकल्प लिया कि समय अभाव के बावजूद हम सब भगवान राम की मानवीय लीला के सुंदर मंचन का कड़ी मेहनत के साथ प्रयास करेंगे।कमेटी के निर्देशक दिनेश मेहता ने कहा कि रामलीला मंचन के सभी पात्रों का चयन शीघ्र कर पूर्वाभ्यास आरम्भ कर दिया जाएगा।गणेश जी के पूजन व आरती के साथ रामलीला के संवादों के साथ गणेश पूजन की परंपरा का निर्वहन किया गया। कमेटी के प्रधान कमल सैनी ने रामलीला मंचन के लिए सभी जिम्मेदार सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारिया सौंपते हुए एक टीम के रूप में कार्य करने का आह्वान किया गया। इस मौके पर ये रहे उपस्थित।जितेंद्र चौधरी,राजेश सैनी,भूप सिंह सोनी,कमल सैनी,होशियार सैनी,जयसिंह सैनी, शिवा सैनी, रेविन गौरा,भावेश तिवाड़ी, शेरसिंह मोइल,मोनू सेन,दिनेश मेहता,नरेश खन्ना,संदीप तायल,कैलाश सैनी,नवीन सैनी,संजय बाछोदिया,तनिश बाछोदिया,बालकिशन अग्रवाल व अन्य बाल कलाकारों ने गणेश पूजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top