मंडी अटेली, 25 अगस्त(शैलेन्द्र सिंह/सीएस वर्मा)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, तिगरा में आयोजित चार दिवसीय जूडो-कराटे एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, वरिष्ठ समाजसेवी पवन कुमार सैन (तिगरा) ने माँ सरस्वती के प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री यशपाल जी, समस्त शिक्षकगण, जिलेभर से आए खेल प्रशिक्षक, विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में भाई पवन सैन ने बच्चों को खेलों की महत्ता समझाते हुए कहा कि – “खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, ये न केवल शारीरिक विकास करते हैं बल्कि बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायक होते हैं।
प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
#newsharyana
